137 CETF Battalion Recruitment 2024: गोरखा राइफल में निकली 184 पदों पर भर्ती, महिला और पुरुष दोनों करें आवेदन

137 CETF Battalion Recruitment 2024: 137 सीईटीएफ बटालियन प्रादेशिक सेना 39 गोरखा राइफल के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार 21 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 तक 11 गोरखा राइफल रेजीमेंट सेंटर लखनऊ छावनी उत्तर प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों और पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और राज्य वन विभाग की पूर्व महिला कर्मचारी के लिए भर्ती आयोजित की जाएगी।

137 CETF Battalion Recruitment 2024 Overview

भर्ती बोर्ड का नाम 137 सीईटीएफ बटालियन
पद का नामअनेक पद
कुल पद 184
फिजिकल और मेडिकल तिथि 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर
कैटिगरी137 CETF Battalion Recruitment 2024
आधिकारिक वेबसाइट join territorialarmy. gov. in

यह भी पढे: NSCD Recruitment 2024

137 CETF Battalion Recruitment 2024 Important Dates

137 सीईटीएफ़ बटालियन 39 गोरखा राइफल में भूतपूर्व सैनिकों के लिए मेडिकल और फिजिकल की तिथि 21 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है

137 CETF Battalion Recruitment 2024 Application Fees

यह एक निशुल्क आवेदन भर्ती प्रक्रिया है जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कोई फीस नहीं देनी होगी इस भर्ती के लिए सभी वर्ग हेतु फीस माफ है।

137 CETF Battalion Recruitment 2024 Vacancies, Eligibility

Age Limit:- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कनिष्ठ अधिकारी और अन्य पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सेवानिवृत्ति के 5 साल से ज्यादा नहीं होने चाहिए। कनिष्ठ अधिकारी 55 वर्ष तक और अन्य पद 50 वर्ष तक सेवा दे सकते हैं।

Post NameVacanciesQualification
Various Posts184Check Notification

137 CETF Battalion Recruitment 2024 Selection Process

गोरखा राइफल में निकली भर्ती में चयन के लिए आवेदक को निम्नलिखित स्टेज को पास करना होगा।

  • फिजिकल टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज जाँच
  • इंटरव्यू टेस्ट

How to Apply for 137 CETF Battalion Recruitment 2024

39 गोरखा राइफल में निकली भर्ती के लिए आवेदक को अपने समस्त दस्तावेज की मूल प्रति के साथ 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 7:00 बजे 11 गोरखा राइफल रेजीमेंट केंद्र लखनऊ छावनी उत्तर प्रदेश में शारीरिक क्षमता परीक्षण और मेडिकल परीक्षण के लिए पहुंचना है।

यह भी पढे: RITES Limited Recruitment 2024

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

137 CETF Battalion Recruitment 2024 Notification and Apply Links

137 CETF Battalion Recruitment 2024 Short NoticeNotice
Official WebsiteTerritorial Army

FAQ

39 गोरखा राइफल में फिजिकल और मेडिकल की तिथि क्या निर्धारित की गई है

39 गोरखा राइफल में फिजिकल और मेडिकल की तिथि 21 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।

39 गोरखा राइफल में निकली भर्ती के लिए कुल पद कितने है

39 गोरखा राइफल में निकली भर्ती के लिए कुल पद 184 है

1 thought on “137 CETF Battalion Recruitment 2024: गोरखा राइफल में निकली 184 पदों पर भर्ती, महिला और पुरुष दोनों करें आवेदन”

  1. नमस्ते मेरा नाम विशाल अहारी है या मैं राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का रहने वाला हूं मुझे आर्मी में जाना है मुझे आर्मी की तैयारी करते हुए 4 साल हो चुके हैं

    Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel