Haryana ANM GNM MPHW Admission 2024-25: हरियाणा मे एएनएम, जीएनएम एमपीएचडब्ल्यू एडमिशन के लिए आवेदन 16 सितंबर से शुरू, नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 12वी

Haryana ANM GNM MPHW Admission 2024-25: डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डेवलपमेंट हरियाणा के द्वारा एएनएम, जीएनएम एमपीएचडब्ल्यू सरकारी और गैर सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदक एडमिशन के लिए आवेदन 16 सितंबर 2024 से 27 सितंबर 2024 तक कर सकते हैं।

एडमिशन के बाद मेरिट लिस्ट 30 सितंबर 2024 को जारी की जाएगी। एएनएम, ऐडमिशन के लिए केवल महिला और एमपीएचडब्ल्यू कोर्स के लिए केवल पुरुष आवेदन कर सकते हैं। सरकारी और गैर सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदक को कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है। हमारे द्वारा लिखें गए आर्टिकल में एडमिशन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।

Haryana Nursing Admission 2024-25

भर्ती बोर्ड का नाम डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डेवलपमेंट (DMER)
पद का नाम एएनएम जीएनएम एमपीएचडब्ल्यू (ANM, GNM, MPHW)
आवेदन शुरू 16 सितंबर 2024
कैटेगरी Haryana ANM GNM MPHW Admission 2024-25
अधिकारिक वेबसाइट dmer. haryana. gov. in

यह भी पढ़े:- RRB Paramedical Recruitment 2024

Schedule for Haryana ANM, GNM, MPHW Admission 2024-25

  • Regestration Start Date: 16 सितंबर 2024
  • Regestraion Last Date: 27 सितंबर 2024
  • Merit List: 30 सितंबर 2024

Application Fees for Haryana ANM, GNM, MPHW Admission 2024-25

हरियाणा मे एएनएम, जीएनएम, एमपीएचडब्ल्यू एडमिशन के लिए आवेदन फीस जनरल कैटेगरी के लिए ₹1000, इसके अलावा एससी बीसीए, बीसीबी, एक्स सर्विसमैन, ईडब्ल्यूएस, और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 750 रुपए रखी गई है आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा।

Eligibility for Haryana ANM GNM MPHW Admission 2024-25

आयु सीमा: हरियाणा मे एएनएम, जीएनएम, एमपीएचडब्ल्यू एडमिशन के लिए आयु सीमा न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष की गई है। आयु की गणना 31 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। हरियाणा सरकार के द्वारा सभी आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में सरकारी नियम अनुसार छूट दी गई है।

योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदक को कक्षा 12वी पास होना अनिवार्य है।

Fees Structure for Haryana ANM, GNM, MPHW Admission 2024-25

Course NameGovt CollegePvt. College
ANMRs 15000/-Rs 137800/-
GNMRs 15000/-Rs 198200/-
MPHWRs 15000/-Rs 94000/-

How to Apply for Haryana ANM GNM MPHW Admission 2024-25

हरियाणा मे एएनएम, जीएनएम, एमपीएचडब्ल्यू एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले नोटिफिकेशन ऑफिशल वेबसाइट dmer.haryana.gov. पर जाना है जिसका लिंक नीचे दिया गया है। उसके बाद ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़कर अपनी योग्यता की जांच अनुसार आवेदन करना है।

उसके बाद एडमिशन के लिए मांगे गए जरूरी दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर आदि अपलोड करने हैं। उसके बाद आवेदन फीस का भुगतान करना है। अंत में आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट करके प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखना है ताकि भविष्य में काम आ सके।

यह भी पढे: AIESL Recruitment 2024

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

Haryana ANM GNM MPHW Admission 2024-25 Notification and Apply Links

Important Date Schedule NoticeNotice
NotificationNotification
Apply FormApply Online
Official WebsiteDMER

FAQ

हरियाणा मे एएनएम, जीएनएम, एमपीएचडब्ल्यू एडमिशन के लिए आवेदन की अफिशल वेबसाईट क्या है

हरियाणा मे एएनएम, जीएनएम, एमपीएचडब्ल्यू एडमिशन के लिए आवेदन की ऑफिसियल वेबसाईट dmer.haryana.gov.in है

हरियाणा मे एएनएम, जीएनएम, एमपीएचडब्ल्यू एडमिशन कब से शुरू होंगे

हरियाणा मे एएनएम, जीएनएम, एमपीएचडब्ल्यू एडमिशन 16 सितंबर 2024 से शुरू होंगे

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel