AIIMS NORCET 7 Notification 2024: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के द्वारा नर्सिंग ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 1 अगस्त को जारी किया गया है। AIIMS NORCET 7 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त 2024 से शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 रखी गई है।
AIIMS NORCET 7 के लिए लिखित परीक्षा की तिथि सितंबर माह में संभावित है।AIIMS NORCET 7 के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और ऑफिशल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है, जिसकी सहायता से आवेदक भर्ती से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है और ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
AIIMS NORCET 7 Recruitment 2024 Overview
भर्ती बोर्ड का नाम | ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) |
पद का नाम | नर्सिंग ऑफिसर |
अंतिम तिथि | 21 अगस्त 2024 |
कैटगरी | AIIMS NORCET 7 Notification 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | aiims.exams.ac.in |
यह भी पढे: IBPS RRB Admit Card 2024
AIIMS NORCET 7 Recruitment 2024 Important Dates
AIIMS NORCET 7 के लिए नोटिफिकेशन 1 अगस्त 2024 को जारी कर दिया गया है। AIIMS NORCET 7 के लिए आवेदन 1 अगस्त 2024 से शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 रखी गई है। Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test के लिए एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की तिथि 30 अगस्त से 2 सितंबर 2024 तक रखी गई है।
इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक लिखित परीक्षा पास करने के बाद आवेदक को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए 4 अक्टूबर 2024 को बुलाया जाएगा।
AIIMS NORCET 7 Recruitment 2024 Application Fees
AIIMS NORCET 7 के लिए आवेदन फीस जनरल कैटेगरी, ओबीसी कैटगरी के लिए ₹3000 रखी गई है। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस ₹2400 है। पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी। आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा।
AIIMS NORCET 7 Recruitment 2024 Vacancies, Eligibility
AIIMS NORCET 7 के लिए जनरल कैटेगरी हेतु आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 21 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी। अन्य सभी वर्ग को सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार ओबीसी को 3 वर्ष,एससी एसटी को 5 वर्ष और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को 10 वर्ष की छूट दी गई है।
Post Name | Vacancies | Qualification |
---|---|---|
Nursing Officer (NO) | Notify Later | See Notification |
AIIMS NORCET 7 Recruitment 2024 Selection Process
AIIMS NORCET 7 के लिए आवेदक को सबसे पहले लिखित परीक्षा को पास करना होगा। यह लिखित परीक्षा प्रारंभिक होगी। इसके लिए आवेदक को केवल क्वालीफाई करना होगा। उसके बाद पद के पांच गुना आवेदक को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य लिखित परीक्षा 4 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी। उसके बाद आवेदक की दस्तावेज जांच होगी और अंत में मेडिकल टेस्ट होगा।
How to Apply for AIIMS NORCET 7 Recruitment 2024
AIIMS NORCET 7 के लिए आवेदन करने से पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। उसमें बहुत सारी भर्तियों के लिए आवेदन लिस्ट जारी होगी। उसके बाद Nursing Officer Recruitment Common Eligibility Test (NORCET 7) पर क्लिक करें। उसके बाद AIIMS NORCET 7 के लिए आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें। उसके बाद आवेदन के दौरान पूछी गई जानकारी को भरे। बोर्ड के द्वारा मांगे गए जरूरी दस्तावेज हस्ताक्षर और फोटो आदि अपलोड करें। आवेदन फीस का भुगतान करें। और अंत में आवेदन फार्म का प्रिंट आउट अपने पास संभाल कर रखें।
यह भी पढे:- HPSC MVO Recruitment 2024
AIIMS NORCET 7 Recruitment 2024 Notification and Apply Link
AIIMS NORCET 7 Notice | Notice |
AIIMS NORCET 7 Notification PDF | Notification |
AIIMS NORCET 7 Apply Link | Apply Online |
AIIMS Official Website | AIIMS |
FAQ
AIIMS NORCET 7 के लिए आवेदन करने की वेबसाइट क्या है?
AIIMS NORCET 7 के लिए आवेदन करने की ऑफिशल वेबसाइट aiimsexams.ac.in है।
AIIMS NORCET 7 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है
AIIMS NORCET 7 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 है।