HKRN JAPAN SSW Caregiver Staff Recruitment 2024: हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत जापान में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्दी करे आवेदन

HKRN JAPAN SSW Caregiver Staff Recruitment 2024: हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत जापान में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह नोटिफिकेशन 26 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है। आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन 26 अक्टूबर 2024 से 4 नवंबर 2024 तक कर सकते हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत निकली भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और आवेदन लिंक नीचे दिया गया है।

HKRN JAPAN SSW Caregiver Staff Recruitment 2024 Important Dates

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा जापान में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अक्टूबर 2024 से 4 नवंबर 2024 तक आमंत्रित किए गए हैं।

यह भी पढे: Coal India MT Recruitment 2024

HKRN JAPAN SSW Caregiver Staff Recruitment 2024 Application Fees

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के के तहत जापान में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। प्रथम बार रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार को 236 रुपए आवेदन फीस का भुगतान करना है। जो आवेदक हरियाणा रोजगार कौशल निगम में पहले रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं उन उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 0 रुपए रखी गई है। आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा।

HKRN JAPAN SSW Caregiver Staff Recruitment 2024 Vacancies, Eligibility

Age Limit: हरियाणा कौशल रोजगार निगम जापान में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। सभी आरक्षित द्वारा को सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है।

Post NameVacanciesQualification
Caregiver Staff Recruitment Notify Later12th/Graduate/ANM/GNM/B.Sc

HKRN JAPAN SSW Caregiver Staff Recruitment 2024 Selection Process

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत जापान में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती मे चयन के लिए आवेदक को निम्नलिखित स्टेज को पास करना होगा।

  • इंटरव्यू
  • दस्तावेज जाँच
  • मेडिकल टेस्ट

यह भी पढे: HP Police Constable Recruitment 2024

HKRN JAPAN SSW Caregiver Staff Recruitment 2024 Notification and Apply Online

HKRN JAPAN SSW Caregiver Staff Recruitment 2024 NotificationNotification
HKRN JAPAN SSW Caregiver Staff Recruitment 2024 Apply OnlineApply Online
HKRN Official WebsiteHKRN

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel