RBI Grade B Recruitment 2024: रिजर्व बैंक मे ग्रैड बी के पदों पर बम्पर भर्ती की अधिसूचना जारी, नोटिफिकेशन पढे और ऑनलाइन आवेदन करें

RBI Grade B Recruitment 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रैड-बी ऑफिसर के 94 पदों पर भर्ती के लिए 25 जुलाई 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आरबीआई ग्रैड बी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जुलाई से 16 अगस्त 2024 तक किया जा सकता है। ऑल इंडिया से महिला व पुरुष योग्य उमीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाईट rbi.org.in से आवेदन कर सकते हैं।

आरबीआई ने ग्रैड बी ऑफिसर के 94 पदों पर भर्ती के लिए rbi.org.in वेबसाईट से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। जिसमे जेनरलिस्ट, DEPR, व DEIM के कुल 94 पद हैं।

RBI Grade B Recruitment 2024 Overview

भर्ती संस्थानरिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)
पद का नामग्रैड बी ऑफिसर
कुल पद94
अधिसूचना तारीख25 जुलाई 2024
अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024
केटेगरीRBI Grade B Notification 2024
आधिकारिक वेबसाईटrbi.org.in

यह भी पढ़ें: SSC MTS Recruitment 2024

RBI Grade B Recruitment 2024 Important Dates

आरबीआई ने ग्रैड बी भर्ती के लिए 19 जुलाई 2024 को शॉर्ट नोटिस जारी कर पदों के बारे मे सूचना दी थी। आरबीआई ग्रैड बी 2024 नोटिफिकेशन 25 जुलाई 2024 को जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन 25 जुलाई से 16 अगस्त 2024 तक किए जा सकते हैं। आरबीआई ग्रैड बी जेनरलिस्ट के लिए लिखित परीक्षा 8 सितंबर 2024 को व DEPR, DSIM के लिए लिखित परीक्षा 14 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

आरबीआई ग्रैड बी भर्ती 2024 की मुख्य परीक्षा 19 अकतूबर व 26 अकतूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थी परीक्षा से पहले अपना ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

RBI Grade B Recruitment 2024 Application Fee

आरबीआई ग्रैड बी भर्ती 2024 के लिए आवेदन फीस जनरल, EWS, व ओबीसी केटेगरी के लिए 850/- रुपए रखी गई है व एससी, एसटी, दिव्यंग, उमीदवारों के लिए आवेदन फीस 100/- रुपए है। इसके अलावा 18% जीएसटी भी उमीदवारों को अलग से देना होगा। उमीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फीस अदा कर सकते हैं।

RBI Grade B Recruitment 2024 Age Limit

आरबीआई ग्रैड बी भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 को की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा मे नियमानुसार छूट दी जाएगी।

RBI Grade B Recruitment 2024 Vacancy, Qualification

भारतीय रिजर्व बैंक ने आरबीआई ग्रैड बी भर्ती के अंतर्गत कुल 94 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमे से 66 पद जेनरलिस्ट के लिए, 21 पद DEPR के लिए व 7 पद DSIM के लिए निर्धारित हैं। केटेगरी अनुसार व पद अनुसार संख्या इस प्रकार है।

पद का नामकुल पदयोग्यता
Grade-B (General)66Graduate with 50% Marks OR Post Graduate (PG) with 55% Marks in any stream
Grade-B (DEPR)21Post Gradaute (PG) in Economics/ PGDM/ MBA Finance
Grade-B (DSIM)7Post Graduate (PG) in Maths/ Statistics

RBI Grade B Recruitment 2024 Selection Process

आरबीआई ग्रैड बी भर्ती के लिए सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। उसमे बाद प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा देंगे। जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा मे पास होंगे उन्हे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद दस्तावेजों की जांच करके व मेडिकल जांच करके नियुक्ति दी जाएगी।

आरबीआई ग्रैड बी प्रारम्भिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा का एग्जाम पैटर्न व सिलेबस नोटिफिकेशन पीडीएफ़ मे दिया गया है। आरबीआई ग्रैड बी 2024 नोटिफिकेशन पीडीएफ़ नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Apply for RBI Grade B Recruitment 2024

आरबीआई ग्रैड बी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने हेतु उमीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाईट rbi.org.in पर विज़िट करें। उसके बाद मेनू बार से current vacancies लिंक पर क्लिक करें। यहाँ पर आपको आरबीआई ग्रैड बी भर्ती की अधिसूचना व आवेदन करने का लिंक मिल जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करके अपना रेजिस्ट्रैशन पूरा करें व उसके बाद लॉगिन करके आरबीआई ग्रैड बी भर्ती का आवेदन फॉर्म भरें। जरूरी दस्तावेज, फोटो , हस्ताक्षर आदि अपलोड करें, व आवेदन फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें। आवेदन के पश्चात आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट आउट लेना न भूलें।

यह भी पढ़ें: Territoiral Army (TA) Recruitment 2024

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

RBI Grade B Recruitment 2024 Notification PDF Link

आरबीआई ग्रैड बी भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन व आवेदन करने का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

RBI Grade B Short NoticeNotice
RBI Grade B 2024 Notification PDFNotification
RBI Grade B Application Form LinkApply Online
RBI Official WebsiteRBI ORG IN

FAQs

आरबीआई ग्रैड बी ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

आरबीआई ग्रैड बी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन 25 जुलाई 2024 को जारी किया गया है।

आरबीआई ग्रैड बी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख क्या है?

आरबीआई ग्रैड बी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 6 अगस्त 2024, शाम 6:00 बजे तक है

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel